कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के एक गांव का पूरवा आजादी के बाद से सम्पर्क मार्ग से नहीं जुड़ा था। राज्य कृषि मंडी परिषद योजना से 1.5 किलोमीटर लम्बे मार्ग निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। मठिया धीर गांव का बरहिमा टोला जो तीन तरफ से ताल से घिरा हुआ है। गांव में जाने के लिए रामकोला -सिंगहा मार्ग के रोआरी गांव के सामने से एक खड़ंजा मार्ग बना हुआ है। गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता मनोज चौधरी ने दो माह पूर्व विधायक विवेकानंद पाण्डेय व सांसद विजय कुमार दुबे से मिलकरकर गांव तक पक्की सड़क बनाने की मांग की थी। 74.59 लाख की लागत से रविवार को आधुनिक यंत्रों से सड़क निर्माण शुरू हुआ तो ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताया। कमलेश गुप्ता, हरि प्रसाद, दुखहरन, मनीष, संजय, दे...