जौनपुर, दिसम्बर 3 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में बुधवार की सुबह सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। तेज बहादुर पटेल के नेतृत्व पहुंचकर काम रोकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में उपयोग की जा रही गिट्टी व अन्य सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है। इसी दौरान सड़क बनवा रहे मेठ ने भी ग्रामीणों के दबाव में तत्काल काम रुकवाकर इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दे दी। प्रदर्शन में नितेश पटेल, गोविंद पटेल, रवि पटेल, साहबलाल पटेल, जय प्रकाश चौहान, कुंज बिहारी सिंह, अंकित पटेल, रामकृष्ण पटेल, राहुल पटेल, नीलेश पटेल, विकास उर्फ भोलू, भोलू गौतम तथा इकबाल अली सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर राजेश पाल ने कहा कि शिकायत मिलते ही टीम क...