नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सड़क बनाने में अनियमित्ता बरतने का आरोप लगाया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यमुना प्राधिकरण के दफ्तर पर प्रदर्शन कर मामले की जांच कराने की मांग की। साथ ही तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने बताया कि राजपुर अमरपुर और एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले मार्ग मरम्मत के बाद उखड़ने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...