बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बेगूसराय। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 व 41 के बीच मटिहानी मुख्य सड़क से स्व. रमेश प्रसाद सिंह के घर से शिवमंदिर तक ऊंचीकरण व सड़क ढलाई कार्य में अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम व नगर आयुक्त से पत्र सौंपकर की है। लोगों ने कहा है कि इस सड़क पर डेढ़ वर्ष पहले ही कार्य किया गया था। पांच वर्ष के अंदर एक ही योजना दो जगह से नगर निगम व बुडको बेगूसराय से करीब 29 लाख व एक करोड़ 35 लाख राशि की स्वीकृति दी गई है। लोगों का कहना है कि योजना को आचार संहिता के दौरान ही शुरू कर दिया गया है। नाले के ढक्कन में भी गड़बड़ी बरती जा रही है। कार्यस्थल पर कोई अभियंता नहीं पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...