पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर में सड़क ढलाई निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर चम्पानगर बाजार के व्यवसायियों द्वारा नगर विकास विभाग मंत्री को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य समपन्न कराने का आग्रह किया गया है। व्यवसायी सुरेश भगत एवं अन्य ने आरोप लगाया गया है कि चम्पानगर बाजार परिसर में पक्की सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस सबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नाली निर्माण से संबंधित कारणों को लेकर लोगों ने विरोध किया है। फिलहाल सड़क ढलाई निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...