जमुई, मई 26 -- बरहट।निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित राजीव रंजन भालोटिया उर्फ राजू भालोठिया के सड़क निर्माण प्लांट में रविवार की रात अचानक आग लग गई।आग की लपटें उठती देख प्लांट में अफरातफरी का माहौल बन गया, कार्यरत मजदूर इधर उधर भागने लगे। अलकतरा से भरे ड्रम में अचानक आग लगने से आग की लपटे उठने लगी । घटना रात 9 बजे रात के बाद की बताई जा रही है। मजदूरों के अनुसार रात में उस वक्त प्लांट में काम चल रहा था और मजदूर सामान्य रूप से अपने कार्य में लगे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया। प्लांट में करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर कार्यरत हैं और गिट्टी व अलकतरा के परिवहन के लिए लगभग दर्जन भर ट्रक खड़ा था।यह तो गनीमत थी कि लपटें खड़ ट्रक की ओर नहीं गई थी अन्यथा बड़ह अनहोनी हो सकती थी। आग की लप...