शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- बरेली मोड़ से जलालाबाद रोड पर चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में बिलम्ब होने के कारण लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। राजीव कुमार ने बताया कि एसएच 9 पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पिछले 2 वर्षों से धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण आम जनमानस को काफी समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि सड़क पर खुदाई होने के बाद मिट्टी या पत्थर डाला गयाहैं, जिससे जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण आने जाने वाले लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं। ग्राम पंचायत जरावन में प्राइमरी स्कूल के सामने जलभराव बना हुआ है। रोड किनारे जल निकासी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मांग की कि सड़क निर्माण जल्द कराया जाए, जिससे समस्याओं से निजात मिल सके। ज्ञापन देने वालों में रामवीर सिंह, मधुरेश, दुर्गेश, श्याम बिहारी लाल, कुंवरपाल, रामबरन...