अलीगढ़, मई 29 -- फोटो.. अलीगढ़। कुंवर नगर में करीब सौ मीटर सड़क का निर्माण कराने को लेकर बुधवार को महिलाएं नगर निगम सेवाभवन पहुंची। थाली बजाते हुए नगर निगम में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। कहा कि नगर निगम ने छह माह पहले प्रस्ताव बनाया था लेकिन सड़क नहीं बनी। जल निकासी नहीं होने से आने जाने में परेशानी झेलनी होती है। उप नगर आयुक्त अमित कुमार को ज्ञापन दिया। कहा कि सड़क तत्काल बनवाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...