आगरा, जुलाई 13 -- ग्राम पंचायत नैनाना जाट एवं लगभग एक दर्जन कॉलोनी के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर बमरौली अहीर मार्ग स्थित स्वामी धाम चौराहे पर प्रदर्शन किया। नैनाना मार्ग की दोनों सड़कों को बनाने की मांग की। नहर बाईपास से गांव नैनाना जाट को जोड़ने वाले मार्ग पर एडीए से अप्रूव्ड सिल्वर गोल्ड, सुमंगलम कॉलोनी, मनहरग्रोव कॉलोनी, दीक्षा स्टेट, द्वारका ग्रीन फेस 3 के अलावा रामा धाम कॉलोनी, आशियाना रेजिडेंसी, स्वामी धाम फेस वन, विधाता ग्रीन, शिव टाउन कॉलोनी हैं। बड़ी आबादी निवास करती है। इन लोगों का कहना है इन्हें टूटी सड़कों पर होकर निकलना पड़ता है। जबकि कई बार यहां के लोगों ने सभी जनप्रतिनिधियों, एडीए एवं तहसील दिवस में सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिए हैं। रविवार की सुबह नरेंद्र सिंह चाहर के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ...