गाजीपुर, फरवरी 26 -- नगसर। स्थानीय क्षेत्र के गोहन्दा विशुनपुरा ग्राम पंचायत में चल रहे सीसी रोड निर्माण के लिए मंगाया गया 120 बोरी में से 18 बोरी सीमेन्ट चोरी हो गया। मंगलवार की सुबह मजदूरों ने सीमेंट गायब देखा तो ग्राम प्रधान नीता देवी और सचिव आलोक कुमार को सूचना दी। प्रधान की तहरीर देकर केस दर्ज कर जांच करने की मांग की है। नगसर थानाध्यक्ष बिन्द कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। उधर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के कारण लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...