हल्द्वानी, जुलाई 25 -- सड़क निर्माण में टूटी लाइन, हजारों लीटर पानी बर्बाद हल्द्वानी, संवाददाता। शांतिनगर भोटिया पड़ाव में शुक्रवार को सड़क निर्माण करने के दौरान एक पेयजल लाइन टूट गई। इससे लोगों को मिलने वाला जरूरी हजारों लीटर पानी सड़क पर ही बर्बाद होकर मिट्टी में मिल गया। शाम को पेयजल नहीं मिलने पर कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को नैनीताल रोड भोटिया पड़ाव की शांतिनगर कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए खुदाई शुरू की गई। इस दौरान बुलडोजर के खुदाई करते दौरान पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। देर शाम शीशमहल फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई शुरू होते ही जरूरी पानी सड़क में बहकर मिट्टी में मिल गया। घंटों तक हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से घरों में पेयजल नहीं मिलने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जल संस्थान के सहायक ...