आगरा, दिसम्बर 7 -- हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक हुए निर्माण कार्य में कथित घोटाले मामले की जांच आख्या रविवार को जांच कमेटी के सदस्यों ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को जांच रिपोर्ट भेज दी। जांच रिपोर्ट में कमेटी के पार्षदों ने पूरे मामले के तथ्यों को पूर्ण रूप से सामने लाने को थर्ड जांच करने की संस्तुति की है। पार्षदों के दल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि नगर निगम आगरा के अधिकारियों द्वारा कोई भी पत्राचार नहीं किया गया है। इसके साथ ही कमेटी ने लिखा कि स्थलीय जांच के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके साथ ही निगम के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की मूल पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई गई। कमेटी के सदस्यों ने माना कि स्थलीय निरीक्षण में पाए गए तथ्यों के अनुसार उक्त प्रकरण में वित्तीय अनियमिततायें पायी गयी हैं। अतः उक्त प्रकर...