लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज क्षेत्र के मढिया घाट मार्ग पर संपर्क मार्ग के निर्माण में लगातार हो रही देरी से नाराज़ ग्राम पंचायत सदस्य बाबा रक्षपाल ने एक बार फिर आंदोलन तेज कर दिया है। निर्माण कार्य शुरू न होने पर उन्होंने गणेश पुराण पाठ के साथ धरना-प्रदर्शन दोबारा शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि लगभग 15 दिन पूर्व बाबा रक्षपाल ने संपर्क मार्ग की दुर्दशा से परेशान होकर धरने पर बैठते हुए हरिवंश पुराण पाठ के माध्यम से विरोध जताया था, जिसके बाद एडीओ पंचायत ने मौके पर पहुंचकर दस दिन के भीतर इस संपर्क मार्ग का निर्माण शुरू कराने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करा दिया था। लेकिन तय समयसीमा पूरी होने के बावजूद संपर्क मार्ग का काम शुरू न होने पर वे सोमवार को दोबारा धरने पर बैठ गए हैं। इस बार ग्रामीणों के साथ-साथ संपर्क मार्...