नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वैशाली सेक्टर-1 में डेंस के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को किया गया। यह कार्य क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल की पार्षद निधि से कराया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी केएल शर्मा ने किया। पार्षद ने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस विकास कार्य को मंजूरी देने के लिए स्थानीय लोगों ने महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैप्टन राहुल चंद्रा, मंजू गर्ग, डॉ. रमन, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...