छपरा, सितम्बर 14 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के माफी गांव में अधूरी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। रविवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, वृद्ध और युवाओं ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2021 में इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। उनका आरोप है कि कुछ हिस्से में निजी भूमि आने के कारण काम अटका हुआ है। इसके समाधान के लिए वे कई बार विधायक, सांसद और जिलाधिकारी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस पहल नहीं हुई। सड़क अधूरी होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाई झेलनी पड़ रही है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है और बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए खाट पर ले जाना पड़ता है। बरसात के दिनों ...