हल्द्वानी, जून 7 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ोन की ग्राम प्रधान गीता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ोन से सजानी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। पूर्व दर्जामंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि बड़ोंन से सजानी मोटर मार्ग के निर्माण के लिए अनदेखी की जा रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। कहा कि सड़क के नहीं होने से ग्रामीणों को 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि बड़ोन से सजानी मोटर मार्ग के होने से यह दूरी मात्र 7 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य जल्द नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...