कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के कोटवा शाखा नहर से निकले एक माइनर के पानी से सड़क धंसने के बजह से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। क्षेत्र के शोभा छपरा में शनिवार को शोभा छपरा में कोटवा शाखा की माइनर में आये पानी से सड़क धंस गयी है। इससे राहगीरों और ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सलम, हंसराज, रामसेवक, जवाहिर, प्रकाश आदि ने बताया कि समय रहते धंसे हुये सड़क की मरम्मत नहीं हुआ तो हादसे की आशंका बनी रहेगी। इस संबंध में बीडीओ आरके सेठ ने बताया कि ग्राम प्रधान व नहर विभाग को अवगत करवाकर शीघ्र ही समाधान करा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...