जामताड़ा, अगस्त 12 -- सड़क दूर्घटना में एक की मौत करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कमारडीह निवासी अर्जुन रजक उम्र 40 का अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मारने से मृत्यु हो गई। सोमवार दोपहर 3:00 बजे गवड़ा से अपने घर कमारडीह आ रहे थे], इसी दौरान अंबेडकर चौक के समीप अज्ञात वाहन द्वारा सामने से धक्का मार दिया गया। जिससे अर्जुन रजक को काफी चोटें आई। ग्रामीणों के सहयोग से आनन -फानन में ऑटो के माध्यम से घायल अर्जुन रजक को जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। इस घटना से मृतक के पत्नी शांति देवी समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। मृतक का एक लड़का एक लड़की है जो काफी छोटा है। उसे परिवार का एकमात्र कमाऊ अर्जुन रजक ही थे...