बांदा, दिसम्बर 6 -- बांदा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल मुख्य मार्ग पर दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नरैनी कोतवाली प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि लालाराम का पुरवा निवासी 25 वर्षीय बाबू केवट पुत्र सुरेश, 55 वर्षीय दयाराम कबीर पुत्र बालकिशुन बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे वह काफी दूरी तक घिसट गए। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी जानवर के अचानक आ जाने से बाइक अनियंत्रित हुई है। बाबू केवट को नरैनी सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया वहीं दूसरे व्यक्ति की मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...