रामगढ़, अप्रैल 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रांची रोड निवासी रमोद कुमार सिंह का करीब दस वर्षीय पुत्र हाल ही में एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में बच्चे के शरीर की त्वचा बुरी तरह छिल गई है, सिर का बाल उखड़ गया है और उसका हाथ भी टूट चुका है। बच्चे के पिता बेहद निर्धन हैं और इलाज कराने में असमर्थ हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तुरंत इलाज न हुआ तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। पीड़ित बच्चे के पिता ने जिलावासियों से एक छोटा सा आर्थिक सहयोग देने की गुहार लगाई है। इससे बच्चे की जिंदगी को बचाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...