फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद, संवाददाता। गांव धौज में 12 दिसंबर को एक खड़े ट्रक में टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार की पत्नी का आरोप है कि ट्रक को बिना किसी इंडिकेटर व बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा के नियमों का पालन न करते हुए खड़ा किया गया था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डबुआ कॉलोनी निवासी नीरज भोले राम की पत्नी शबाना का कहना है कि 12 दिसंबर को उनके पति बाइक पर सवार होकर गांव धौज की तरफ से आ रहे थे तभी रास्ते में एक ट्रक खड़ा था जो किसी बिना इंडिकेटर के खड़ा था। इस कारण उसके पति की बाइक ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में उसके पति बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्द...