सहरसा, दिसम्बर 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर में गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा नंदलाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे अपनी बाइक से कोचिंग जाने के लिए निकले 20 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड दो निवासी मिश्री राम व ललिता देवी के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।राहुल एमएलटी कॉलेज पार्ट दो का छात्र था। जो हर रोज सुबह पांच बजे बाइक से अपने घर से सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक स्थित निजी कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए जाता था। गुरूवार की सुबह भी वह अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था। जहां बीच रास्ते में हीं मत्स्यगंधा गोबरगढा समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक छात...