देहरादून, नवम्बर 28 -- गोपेश्वर। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे के निकट गुरुवार रात को बाइक और कार की दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस को डायल नंबर 112 के माध्यम से गुरुवार को रात्रि माध्यम से कोतवाली चमोली को सूचना मिली कि बिरही के पास एक स्विफ्ट डिज़ायर में टक्कर से सड़क दुर्घटना हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही थाना चमोली से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। उपचार के दौरान दोनों घायल व्यक्तियों ने दुखद रूप से दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...