गया, अप्रैल 30 -- जीटी रोड पर बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में आमस हाई स्कूल के परिचारी व बहेरा निवासी दिना राम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में दिना राम का जबड़ा बुरी तरह टूट गया है। शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोटें आई है। स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। इसके अलावा इनके ही घर के चंदन राम व अनिता देवी भी गंभीर रूप से घायल बताई जाती हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि दिना अपने परिजन के साथ कार से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान इनकी तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...