सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- लंभुआ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को शाम के समय एक सड़क दुर्घटना में सेना का जवान घायल हो गया। लम्भुआ-गरये मार्ग पर रोड पर फैली गिट्टी के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। घायल जवान की पहचान जैतपुर भिटार, लम्भुआ निवासी दिनेश यादव (पुत्र स्व. उदय राज यादव, उम्र लगभग 40 साल) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल दिनेश यादव वर्तमान में लुधियाना में तैनात हैं और सोमवार को ही ड्यूटी से अपने घर लौटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...