गोपालगंज, नवम्बर 10 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के बंसी बतरहां गांव के पास सोमवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीएसपी संचालक शेषमणि तिवारी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वह मजिरवां कला बाजार स्थित एक सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं। सोमवार की शाम वे बैंकिंग कार्य निपटाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंसी बतरहां बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मामले...