औरंगाबाद, मई 27 -- रफीगंज-गोह मार्ग पर कर्मा हाई स्कूल के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में चंदौल गांव निवासी 45 वर्षीय मुनिया देवी, उनके 50 वर्षीय पति सुरेंद्र यादव और 25 वर्षीय बहू रेणु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई, जब तीनों मोटरसाइकिल से रफीगंज बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे। सामने से आ रहे एक ऑटो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव ने औरंगाबाद जाते समय घायलों को देखा और तत्काल अपने निजी वाहन से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल, गया रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सुरेंद्र यादव का पैर टूट गया है।

हिंदी हिन्...