पाकुड़, अगस्त 11 -- पाकुड़िया-महेशपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के सलगापाड़ा के पास रविवार को दो टोटो की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लखन देहरी महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निमडांगा निवासी के रूप में हुई है। लखन देहरी एक टोटो में सवार होकर अपने घर निमडांगा की ओर जा रहा था। उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक टोटो का संतुलन बिगड़ने के कारण सामने से टक्कर हो गया जिससे टोटो में सवार लखन देहरी घायल हो गए। ग्रामीणों के द्वारा घायल व्यक्ति को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साहा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक डॉ. साहा ने बताया कि घायल व्यक्ति के दाहिने हाथ, कंधे एवं बाएं पैर में अंदरूनी चोट लगा है। इसलिए इनके बेहतर इलाज के लिए इन्हें उच्चतर संस्थान रेफर किया गया...