सीवान, मई 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र चिल्हमरवा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर वृद्ध को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। पहचान थाना क्षेत्र के चिल्हमरवा गांव निवासी सहंगू राम के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल हालत में पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध के हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह अस्पताल पहुंच परिजनों से जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...