जौनपुर, दिसम्बर 30 -- मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में वृद्धा सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार भोर में उमापुर गांव निवासी 60 वर्षीय फूलदेई पत्नी राजबहादुर अपने नाती के साथ बाइक पर बैठकर मछलीशहर जा रही थी। नगर में पहुंचने से पहले सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक उछल गई। इससे वृद्धा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क पर गिरी वृद्धा को बचाने में पीछे से आ रही चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे की पटरी से टकरा गई। इसमें चालक 24 वर्षीय आनंद सिंह निवासी ग्राम बखाली, थाना खंडासा अयोध्या निवासी को चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया। दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...