बेगुसराय, सितम्बर 28 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गढ़पुरा-बेगूसराय नमक सत्याग्रह पथ पर बिहार केशरी श्रीकृष्ण स्मारक इंटर महाविद्यालय के समीप रविवार शाम बाइक दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल में गढ़पुरा निवासी नन्दन झा के पुत्र विकास कुमार सुमन एक अन्य बच्चा शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गढ़पुरा ले जाया गया। इनमें नाथो दास की स्थिति गंभीर देख पीएचसी से बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है और जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। वहीं, अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बताया गया कि नाथो दास सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच बाइक की ठोकर से उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...