पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह हिसरा गांव के क्रशर प्लांट के समीप मंगलवार की रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। युवक की पहचान रामकंडा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव भैसमरवा टोला निवासी उदय सिंह के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गंभीर स्थिति में शहर की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। रामगढ़ के थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवकों के गंभीर रूप जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है। अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नावाडीह पंचायत मुखिया दयानंद प्रसाद ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह हिसरा गांव के क्रेसर प्लांट के समीप मंगलवार के रात में अज्ञ...