भागलपुर, मई 8 -- तेज रफ्तार हाईवा ने बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव के समीप एनएच पर ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की जानकारी झंडापुर थाना को भी फोन से दी गई। उधर, टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। वहीं ऑटो (बीआर 10 पी 3043) पर सवार करीब पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नारायणपुर प्रखंड के गनौल निवासी विनीत कुमार (19) को मायागंज रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...