पलामू, अक्टूबर 13 -- पांकी। पलामू जिले के मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ में तेतराई बाजार समीप शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ताल गांव निवासी देवनाथ मिस्त्री के पुत्र संतोष शर्मा के रूप में हुई है। संतोष शर्मा की शादी के उद्देश्य से रविवार को रिश्तेदार उसके घर आने वाले थे। तैयारी में सहयोग के लिए संतोष अपनी बहन को मेदिनीनगर से गांव लाने के लिए बाइक से मेदिनीनगर जा रहा था। तेतराई बाजार के सपीप हाईवा की टक्कर से उसकी मौत हो गई। हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...