गढ़वा, नवम्बर 9 -- हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी हुबलाल पासवान का पुत्र 19 वर्षीय धर्मवीर पासवान का शनिवार देर शाम सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को रेहला रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए शाम पांच बजे बाइक से घर से निकला था। जहां रेहला रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के उपरांत एक ही बाइक से दो लोग वापस घर आ रहे थे। जिला मुख्यालय में किसी वाहन से टकरा कर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से गढ़वा थाना को सूचना दिया गया। सूचना पाकर प्रशासन मौके पर दोनों घायलों को उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुरी तरह से घायल सिकेंद्र पासवान को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। धर्मवीर के शव का पैतृक गांव हरिहरपुर के सोन नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

ह...