पूर्णिया, जून 21 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।जानकीनगर थानाक्षेत्र के अभय राम चकला पंचायत स्थित पंचू मंडल टोला निवासी जीवंत कुमार उर्फ डब्लू की सड़क दुर्घटना में मौत से कांग्रेस पार्टी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस पार्टी के अर्जुन पासवान ने संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजीव यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर भगत, राजेंद्र झा, श्याम प्रसाद सिंह, परमेश्वरी पोद्दार, अखिलेश कुमार यादव आदि आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...