गिरडीह, मई 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अहिल्यापुर मुख्य मार्ग स्थित गांडेय थाना क्षेत्र के गिरिनिया मोड़ के समीप रविवार को बाईक और टैम्पों की टक्कर में दो महिला समेत तीन 3 लोग घायल हो गए । घायलों में अहिल्यापुर गांव निवासी 35 वर्षीय इन्द्रदेव हाजरा और ईरचिट्टा गांव निवासी 18 वर्षीय सादमुनि टुडू और 45 वर्षीय शांति देवी शामिल हैं । सादमुनि टुडू और शांति देवी मां बेटी है । ग्रामीण और पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी गांडेय लाया गया । गांडेय सीएचसी में गंभीर रुप से घायल इन्द्रदेव हाजरा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है । जानकारी के अनुसार इन्द्रदेव हाजरा अपने बाईक से गांडेय की और जा रहा था जबकि गांडेय की और से एक टैम्पो जा रही थी । गिरनिया मोड़ के समीप घुमावदार मोड़ रहने के कारण दोनों वाहनों म...