लखीसराय, अगस्त 10 -- लखीसराय। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे गांव स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में मां बेटे के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मां बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला के बरबीघा गांव निवासी कारू राम की 45 वर्षीय पत्नी बसंती देवी 21 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के साथ बाइक से रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के परसामां गांव स्थित अपनी मायके भाई को राखी बांधने के लिए आ रही थी। औरे गांव के निकट सामने से आ रही और नियंत्रित पिकअप वाहन के चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हो गई। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि उदय का एक पर पू...