लातेहार, नवम्बर 27 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ गांव के पास गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूमाथ निवासी मुकेश साव अपनी मां रूनिया देवी व पत्नी जगदीश साव को लेकर चंदवा इलाज कराने गए थे। वापस लौटने के दौरान मकईयाटांड़ के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। दुर्घटना में दोनों को सिर, पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक अलिशा टोप्पो ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक के अनुसार मां-पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...