पलामू, दिसम्बर 23 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर-रेहला मुख्य पथ पर बरवाडीह गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी है। घायल महिला की पहचान विंढमगंज निवासी कन्हाई पासवान की पत्नी चिंता देवी के रूप में हुई है। चिंता देवी अपने पति कन्हाई पासवान के साथ मोटरसाइकल से पांडु रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसी बीच बरवाडीह गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार से गुजर रही मोटरसाइकल बगल से धक्का मारते हुये निकल गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...