देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पति ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। बरमसिया निवासी आलोक कुमार कश्यप ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 24 जुलाई की रात करीब 9:45 बजे वह अपनी पत्नी गुड़िया कश्यप के साथ बाइक से जटाही मोड़ के रास्ते घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पंजीयन संख्या जेएच-17-यू-1234 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आलोक कुमार ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो चालक अत्यधिक लापरवाही से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे टक्कर हो गई। हादसे में गुड़िया कश्यप को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थि...