देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित डिगरिया पहाड़ के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में 39 वर्षीय मजदूर मुन्ना मांझी की मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मुन्ना मांझी सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। दुर्घटना होने के बाद आसपास से गुजर रहे एक राहगीर ने तुरंत 100 नंबर पर डायल पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े मुन्ना मांझी को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक के पास से मोबाइल फोन नहीं मिल पाया, जिसके कारण तुरंत परिजनों को सूचना देना संभव नहीं हो सका। हालांकि पुलिस को मृतक के पास से आधार कार्ड प्राप्त हुआ, जिस...