हजारीबाग, मई 8 -- इचाक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बोधी बागी के पास हुई सड़क दुर्घटना में टेंट कर्मी अजय राम 30 वर्ष धनगर पाला की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि घटना में घायल अजय के साथियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों एक साथ टेंट लगाने जा रहे थे। घायलों में एक पांडे मुहल्ला के अनूप पंडित परासी का रहने वाले हैं। विदित हो की घटना 5 मई की है। मृतक टेंट कर्मी अजय राम टेंट लगाकर अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच बोधी बागी के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने सामने से टक्कर मार कर भाग गया। टक्कर के बाद तीनों सड़क के किनारे गिर पडे़। राहगीरों ने तीनों की स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया ।जहां से अजय राम को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुधवार को अजय ...