पलामू, अगस्त 21 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के नावा बाजार थाना अंतर्गत इटको मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम हाइवे पर मेदिनीनगर की ओर से तेज गति से जा रही एक कार ने विपरीत दिशा से स्कूटी पर सवार एक भाई बहन को बुरी तरह रौंद दिया। घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना देते हुए घायलों को मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मेदिनीनगर के रंधीर कुमार के पुत्र त्रिपुरारी देव (24 वर्ष)की मौत हो गई। जबकि पुत्री जाह्नवी कुमारी (23वर्ष) की स्थित गंभीर बनी हुई है। सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि उक्त घटना में जाह्नवी कुमारी का दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरारी देव की इलाज के क्रम में मौत हो गई है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार व स्कूटी को जब्त कर थाना लाकर पार्...