प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- दयालगंज बाजार। घर से बाजार आ रहा बुजुर्ग सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र सिंहपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय श्याम शंकर तिवारी दोपहर एक बजे अपने घर से साइकिल से दयालगंज बाजार घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे। बाजार में पहुंचते ही आसपुर देवसरा की तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण श्याम नारायण साइकिल समेत सड़क पर गिर गए। टक्कर से श्याम नारायण के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। बाजार में मौजूद लोगों की मदद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...