जौनपुर, दिसम्बर 1 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। इटाये-नेवढ़िया मार्ग स्थित बनेवरा के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान 35 वर्षीय रणजीत राजभर पुत्र राम आसरे राजभर, निवासी चोरारी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल रणजीत राजभर ने बताया कि वह बीएसएफ में तैनात हैं और इन दिनों 15 दिन की छुट्टी पर घर आए हैं। सोमवार को बाइक से तरती की ओर रिश्तेदारी में जा रहे थे। बनेवरा के पास अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया। बच्चे को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उन्हें चेहरे व हाथ पर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...