कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- सैनी थाना क्षेत्र के लोंहदा निवासी सर्वेश श्रीवास्तव पुत्र जितेंद्र व बाटे पुत्र अमर सिंह रविवार दोपहर एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से अजुहा बाजार जा रहे थे। अजुहा कस्बा स्थित धर्मकांटा के समीप हाईवे पर पहले से खड़े ट्रक के चालक ने अचानक ट्रक को बैक करना शुरू कर दिया। इस पर बाइक सवारों ने ब्रेक लगा दी। तभी पीछे से आए सरिया लदे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार छिटककर सड़क पर गिर गए। जबकि, ट्रेलर ट्रक से जाकर भिड़ गया। बाइक सवारों को गंभीर चोट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...