बक्सर, दिसम्बर 15 -- पेज तीन के लिए ----- जख्मी मामूली चोट आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था मोहनिया सरकारी अस्पताल में चिकित्सक दंपती पदस्थापित चौसा, एक संवाददाता। ठंड और कुहासा बढ़ने के साथ धीरे-धीरे सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी है। सोमवार को कुहासे की वजह से एक कार ट्रक से टकरा दुर्घनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार नवदंपती जख्मी हो गए। दोनों को पास में स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया। दोनों नवदंपती को मामूली चोट आई थी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोस में स्थित कैमूर जिले के नुआंव प्रखण्ड के रहने वाले व मोहनिया सरकारी अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ मनीष कुमार नवविवाहिता पत्नी शिवानी कुमारी के साथ सोमवार की सुबह में पटना जा रहे थे। इस दौरान चौसा गोला से आगे बढ़ने पर बक्सर-को...