भागलपुर, नवम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के नारदपुर के समीप अपने घर अशियाचक नवीन टोला से बारात को नास्ता देने आए रंजीत यादव के 14 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार रविवार की देर रात ट्रक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने ट्रक को चालक सहित अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। चर्चा है कि चालक के नशे में होने के कारण यह घटना हुई। थाना मामले में कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...