आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित आदर्श कॉलोनी मोड़ पर पिकअप वैन ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार नारगाडीह निवासी गोपाल चंद्र टुडू, उसकी 6 वर्षीय बेटी खुशी टुडू तथा बहन सुनीता टुडू एवं पड़ोसी सुकुरमनी सरदारिन गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है। स्थानीय लोगों ने घायलों को चांडिल सीएचसी में भर्ती कराया। इधर, जानकारी मिलने पर समाजसेवी दिनेश सिंह एवं बिल्टू राय चांडिल सीएचसी पहुंचे तथा घायलों का हालचाल जाना। प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया। बाइक सवार नारगाडीह से चांडिल साप्ताहिक हाट बाजार जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...